ओबीसी राजनीतिक मोर्चा भाजपा की बी टीम ?

ओबीसी और भाजपा: एक अटूट संबंध  (भाग 2) - प्रोफे. श्रावण देवरे

     महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 5 ओबीसी गोलमेज परिषद लेकर ‘ओबीसी राजनीतिक मोर्चे’ की स्थापना की गई। उसी प्रकार पुणे में पत्रकार परिषद लेकर पुणे लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव में ओबीसी राजनीतिक मोर्चे की तरफ से स्वतंत्र उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की गई। प्रमाणिक ओबीसी कार्यकर्ता और उसी प्रकार विभिन्न प्रस्थापित पार्टियों में मजबूरी में काम करने वाले ओबीसी ने इस निर्णय का स्वागत किया, किन्तु अपवाद स्वरूप दो लोगों ने इसका विरोध भी किया, उनमें 'साप्ताहिक विचार मंच' के संपादक गौतम गेडाम की प्रतिक्रिया प्रतिनिधिक समझनी चाहिए। उन्होंने मुझे फोन करके अपनी नापसंदगी जाहिर की।

OBC Political Front BJP B Team    गौतम गेडाम ने मेरे अनेक लेख अपने 'साप्ताहिक विचार मंच' में पुनर्प्रकाशित किये है, इसलिए उन्होंने मुझपर  नाराजगी  द्वेष भावना से नहीं बल्कि मैत्री भावना से ही व्यक्त की है यह निश्चित है।

फोन पर हुई चर्चा का विवरण -

गौतम गेडाम ने फोन पर 'जय ओबीसी ' करके बातचीत की शुरुआत की।

"आप चुनाव में स्वतंत्र ओबीसी उम्मीदवार खड़ा करके भाजपा की मदद करेंगे, हां या नहीं?

बाळासाहेब प्रकाश अंबेडकर, ओवैसी व केसीआर जैसे आपभी भाजपा की बी टीम बनकर काम करेंगे क्या? कृपया भाजपा को पराभूत करने के लिए कांग्रेस का साथ दीजिए!"

गेडाम की बात खत्म होते ही मैंने उनसे एक प्रश्न पूछा कि- "ओबीसी समाज घटक सबसे ज्यादा किस पार्टी को वोट करता है?"

इस पर गेडाम ने कहा,"ओबीसी बड़े पैमाने पर भाजपा को ही वोट करता है,"

मैंने दूसरा प्रश्न पूछा कि - "दलित किसको मतदान करता है?"

गेडाम ने कहा - "कांग्रेस को।"

मैंने तीसरा प्रश्न पूछा - "मुस्लिम किसको मतदान करता है?"

उन्होंने कहा - "कांग्रेस को।"

मैंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा -

‘‘बाळासाहेब प्रकाश अंबेडकर ने यदि उम्मीदवार खड़ा किया तो कांग्रेस के दलित वोट कम होते हैं जिसका फायदा डायरेक्ट भाजपा को होता है। ओवैसी ने मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया तो कांग्रेस के मुस्लिम वोट कम होते हैं और उसका भी फायदा भाजपा को मिलता है, किन्तु यदि हमने ओबीसी राजनीतिक मोर्चे की तरफ से ओबीसी उम्मीदवार खड़ा किया तो किसके वोट कम होंगे?’’ मेरे इस सवाल पर गौतम जी पशोपेश में पड़ गए।

मैंने कहा ‘‘गौतम जी! आपने पहले ही कहा है कि ओबीसी बड़े पैमाने पर भाजपा को वोट करता है। मैं फिर प्रश्न करता हूं कि हमने यदि ओबीसी उम्मीदवार खड़ा किया  तो किसके वोटों में कमी आयेगी?’’ मुद्दे को अलग मोड़ देने के लिए उन्होंने प्रश्न किया कि, 'ठीक है किंतु इस तरह कितने वोट आपको मिलने वाले हैं?'

उसपर मैंने कहा - "यदि हम भाजपा के दस वोट कम करने में कामयाब हुए, तो भी हमे खुशी होंगी

हम भाजपा को हराने के लिए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं उसके लिए आपको भी इस काम में हमारी मदद करनी चाहिए कम से कम स्वागत तो करना ही चाहिए।

गौतम जी! आप ओबीसी राजनीतिक मोर्चे का विरोध करके एक प्रकार से भाजपा की ‘बी’ टीम का ही काम कर रहे हैं!"

मेरे ऐसा कहने पर गौतम ने 'शुभेच्छा' देते हुए फोन रख दिया।

यदि ओबीसी राजनीतिक मोर्चे की तरफ से चुनाव लड़ाया गया तो भाजपा के वोट कम होंगे व इसका फायदा कांग्रेस को होगा!

इसके लिए मैं एक उदाहरण देता हूं क्योंकि बिना उदाहरण के बहुजनों के समझ में ही नहीं आता। स्वतंत्र रूप से ओबीसी उम्मीदवार खड़ा किया तो भाजपा पराभूत होती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण चन्द्रपूर का है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चन्द्रपूर चुनाव क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाड़ी की तरफ से एड. राजेन्द्र महाडोळे माळी -ओबीसी उम्मीदवार थे, महाडोळे माली व ओबीसी के बीच अच्छे कार्य करने के कारण विदर्भ में सुप्रसिद्ध हैं, इसी एक ही कारण से महाडोळे को एक लाख चालीस हजार वोट मिले। ये सभी वोट भाजपा के थे। इस चुनाव में भाजपा पचास हजार वोटों से हार गई और कांग्रेस चुनकर आ गई। चन्द्रपुर यह भाजपा का गढ़ था इसे ध्यान रखने की जरूरत है।
2019 में महाराष्ट्र में कांग्रेस का एक ही सांसद चुनकर आया और वह भी चन्द्रपुर से, केवल स्वतंत्र ओबीसी  उम्मीदवार के कारण कांग्रेस का एकमात्र सांसद चुनकर आया। कर्तव्यनिष्ठ महाडोळे ने थोड़ा और जोर लगाया होता तो उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को भी पराजित कर दिया होता और खुद महाडोळे चुनकर आए होते।

ओबीसी जनगणना बंद करनेवाली, कालेलकर आयोग को ठंडे बस्ते में डालने वाली, मंडल आयोग का लोकसभा में खुलकर विरोध करनेवाली जातिवादी कांग्रेस उम्मीदवार को पराभूत करके एकाध फुले साहू अंबेडकरवादी ओबीसी उम्मीदवार चुनकर आया तो उसमें तुम्हारा कुछ नुकसान होनेवाला है क्या?

ओबीसी जब बड़े पैमाने पर जागृत होता है तब वह कांग्रेस - भाजपा सहित संपूर्ण ब्राह्मणवाद को ही उखाड़ फेंकता है, यह तमिलनाडु के ओबीसी ने सिद्ध किया है। उसके लिए रामासामी पेरियार को 1925 से तात्यासाहेब महात्मा फुले द्वारा बताई गई अब्राह्मणी प्रबोधन की लहर का निर्माण करना पड़ा। ओबीसी का राम-कृष्ण पर आधारित ब्राह्मणी प्रबोधन हुआ तो भाजपा ही चुनकर आयेगी और इसी ओबीसी का महात्मा फुले प्रणीत अब्राह्मणी प्रबोधन हुआ तो कांग्रेस भाजपा सहित संघ- आर एस एस सब खत्म हो जाती है।
ओबीसी ही भाजपा को बड़ा करता है और ओबीसी ही भाजपा को खत्म भी करता है, यह अनेक बार सिद्ध हो चुका है।

इसीलिए मैं कहता हूं कि,"भाजपा व ओबीसी एक अटूट संबंध"। लेख के तीसरे भाग में इस संबंध की ऐतिहासिकता, वर्तमानता और भविष्यता देखने वाले हैं,
तबतक के लिए जय जोती, जय भीम, सत्य की जय हो!

प्रोफे. श्रावण देवरे, मोबाईल- 94 227 88 546, Email- s.deore2012@gmail.com

Satyashodhak, obc, Bahujan, Indian National Congress, Bharatiya Janata Party, rashtriya swayamsevak sangh
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209