चंद्रपुर, ब्यूरो. राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का 8वां राष्ट्रीय सम्मेलन 7 अगस्त को तिरूपति एस.वी. यूनिवर्सिटी में होने जा रहा है. इस सम्मेलन की तैयारी के लिए धनवटे नेशनल कालेज नागपुर में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस समय डा. बबनराव तायवाडे, डा. अशोक जीवतोड़े, सचिन राजुरकर, शेषराव येलेकर, गुणेश्वर अरीकर, दिनेश चोखारे, वृंदा ठाकरे मंच पर उपस्थित थे. बैठक में जातिवार जनगणना होनी चाहिए, केंद्र में एक अलग ओबीसी मंत्रालय स्थापित किया जाना चाहिए, ओबीसी समुदाय पर लगाई गई क्रीमीलेयर की असंवैधानिक शर्त को तुरंत रद्द करने, क्रीमीलेयर की सीमा को रद्द होने तक 20 लाख रुपये तक करने, मंडल आयोग, स्वामीनाथ आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने, महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले को भारतरत्न से सम्मानित करने, पदोन्नति में ओबीसी कर्मचारियों के लिए आरक्षण लागू करने आदि मांगें की जाएगी. नियोजन बैठक में प्रकाश साबले, कल्पना मानकर, शकील पटेल, ऋषभ राऊत, राजू चौधरी, पराग वानखेड़े, शुभम वाघमारे, रुचिका डफ, विनोद हजारे, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, महाराष्ट्र कार्यकारिणी, विदर्भ कार्यकारिणी, सभी जिला अध्यक्ष आदि उपस्थित थे. संचालन शरद वानखेड़े एवं परमेश्वर राऊत ने किया.