उमरेड - महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा शाखा उमरेड ने ओबीसी समुदाय के छात्रों की प्रलंबित समस्याओं की पूर्तता हेतु विधायक राजूभाऊ पारवे से भेंट कर ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ओबीसी समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु शहरों में जाना पड़ता है. लेकिन, शहरों में रहने की निवासीय व्यवस्था नहीं होने से तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने से छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है. इसलिए ओबीसी छात्रों के लिये छात्रावास तथा स्वाधार योजना का प्रारंभ की जानी चाहिए. इसमें राज्य में 72 छात्रावास 28 फरवरी 2023 के शासन निर्णय के तहत मंजूरी दी गयी तथा ओबीसी समाज के छात्रों के लिए स्वाधार योजना की घोषणा नागपुर के अधिवेशन में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 29 दिसंबर 2020 को की थी. लेकिन, अभी तक ओबीसी छात्रों के लिए न तो छात्रावास बने और न ही स्वाधार योजना अमल में लाई गई. इसलिए राज्य के ओबीसी समाज के लिए 71 छात्रावास, 21,600 छात्रों के लिये स्वाधार योजना, महाज्योति संस्था की पुलिस भर्ती, पायलट प्रशिक्षण एमपीएससी, यूपीएससी, जेईई- नीट सहित फॉरेन एलूकेशन आदि विविध शासकीय योजना तत्काल लागू करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में नागपुर विभागीय अध्यक्ष जगदीश वैद्य, नागपुर जिला सचिव राम जुमडे, युवा आघाड़ी विभागीय सचिव संजय घुग्घुसकर, उमरेड शहर अध्यक्ष अंकुश बेले, उमरेड तालुका अध्यक्ष जयश्री देशमुख, राजहंस देशमुख, श्रावण गवली, तातेराव तिमांडे आदि का समावेश था.