ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य ने की बैठक
ललितपुर - अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की जनगणना किये जाने की मांग को लेकर देश भर में ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य ओबीसी महेन्द्र सिंह लोधी अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत शुक्रवार को उन्होंने ललितपुर पहुंच कर कचहरी परिसर व सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के स्टेशन रोड स्थित आवास 'इन्द्रप्रस्थ' पर बैठकें करते हुये अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत आने वाले लोगों से समय रहते जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
इन्द्रप्रस्थ पर बैठक में ओबीसी महेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां पशु-पक्षियों की गणना तो की गयी, लेकिन कभी अन्य पिछड़ा वर्ग की जातिगत गणना नहीं की गयी। उन्होंने देश में जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर सरकार में भागीदारी होनी चाहिए, जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनके अधिकार मिल सकें। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि देश में 99 प्रतिशत कालाधन बुद्धिमत्ता रखने वाले लोगों के पास है, जबकि ओबीसी के पास एक प्रतिशत भी कालाधन नहीं है। लेकिन अपने अधिकारों को मांगने पर अन्य पिछड़ा जाति के लोगों को देशद्रोही कहा जाता है। यह भी आरोप लगाया कि जो सबसे अधिक कालाधन दबाये बैठे हैं, वह केन्द्र व प्रदेश में जो भी सत्ता आये, उसमें सत्तादल का झण्डा लिये नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक उत्पीडन अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का हो रहा है, जो कि समय रहते अपने अधिकारों के प्रति जागरूक न हुये तो वह दिन दूर नहीं, जब आर्थिक, मानसिक गुलामी से जूझना पड़ेगा। इसके पूर्व उन्होंने कचहरी परिसर में बैठक कर अधिवक्ताओं से भी ओबीसी जनगणना किये जाने की मांग को बल दिया। इस मौके पर तिलक यादव एड., ओम प्रकाश घोष एड., खुशीलाल लोधी एड., हरदयाल सिंह लोधी एड., मूलनिवासी के.सी. साहू, ज्योति सिंह लोधी, कृष्ण स्वरूप निरंजन, विजय सिंह यादव, गिरधारी सिंह यादव, प्रभु, अशोक अहिरवार, हरिशंकर राजपूत ओबीसी महासभा, आसाराम कुशवाहा ओबीसी महासभा, जगदीश सिंह पटेल एड. शशिकांत राजपूत एड., दीपक राजपूत एड., देवराज यादव, सुंदर सिंह लोधी एड., कैलाश नारायण सिंह एड., जगदीश सिंह निरंजन एड., कुंजन सिंह लोधी एड., रामेश्वर नामदेव एड., आशीष साहू एड., रविंद्र घोष एड., जितेंद्र लोधी एड., आमिर खान एड., हजारीलाल समाज सेवी, विक्रम बरखेरा, अनूप कुमार समाज सेवी, मजबूत सिंह, गंधर्व सिंह लोधी, शैलेंद्र यादव बानोनी, अजय सिंह लोधी, मुकेश लोधी, आरती कुशवाहा, जितेंद्र सिंह लोधी, चंद्रपाल यादव एड. संजय सिंह लोधी आदि मौजूद रहे।