नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर जिला अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार साह की अध्यक्षता में लोकहित अधिकार.. पार्टी (एल.ए.पी.) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर 'मुख्य अतिथि पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने सुभाष चन्द्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भारत को सचमुच में विश्व गुरु बनाना चाहते हैं तो सभी आम जनता के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह से निःशुल्क करना होगा । लोकहित अधिकार पार्टी की सरकार बनती है तो अति अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा को आम . जनता के लिए पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला के सभी विधानसभा सीटों पर लोकहित अधिकार पार्टी चुनाव लड़ेगी । बैठक को जिला महिला अध्यक्ष माला देवी, विजय केवट, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गोप, मिथिलेश साव, सौरभ कुमार वीरेंद्र प्रसाद के अलावे बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।