आरक्षण कटौती के विरोध में जलाई विधेयक प्रतियां

अनुसूचित जाति और गरीबों के साथ अन्याय कर रही है सरकार: नवनीत  

    जगदलपुर - बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं संभागीय युवा अध्यक्ष संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्याक्ष निलाम्बर सेठिया, ग्रामीण ब्लाक अजय बघेल अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति का 3 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का 6 प्रतिशत आरक्षण कटौती के विरोध में पार्टी पदाधिकारियों ने गोल बाजार चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 की प्रतियां जलायी। पदाधिकारियों ने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ वासियों को ठग रही है। अनुसूचित जाति का 3 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों का 4 प्रतिशत आरक्षण काटा गया है, यह काला कानून है। भूपेश सरकार के पास अनुसूचित जाति और गरीबों के उत्थान लिए कोई ठोस योजना नहीं, बल्कि इन वर्गों को मिले अधिकारों को भी सरकार छीनने का काम कर रही है। इनके संवैधानिक अधिकारों का भी हनन कर रही है। भरत कश्यप ने कहा कि सरकार के द्वारा आरक्षण के संदर्भ में विशेष सत्र बुलाकर अनुसूचित जाति का आरक्षण 3 प्रतिशत और आर्थिक रूप कमजोर वर्गों का 4 प्रतिशत कर इन वर्गों के साथ अन्याय किया है। जिसका मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी पुरजोर विरोध करती है। इस दौरान मोहन मौर्य, मितेश बिसाई, नोबी निषाद, जलन्धर नागेश, सागर बघेल, ओम मरकाम, किशन सरकार, संगीता सरकार, डेनिस राज, धनसिंग बघेल, घनश्याम कश्यप, सन्नी बघेल, महादेव सेठिया, पदम नाग सहित अन्य पदाधिकारी उपास्थित थे।

Bill copies burnt in protest against reservation cut

Satyashodhak, obc, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209