कोटा. पुरुषोत्तम यादव को ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है । कोटा डीआरएम कार्यालय में कार्मिक विभाग में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात यादव अभी तक एसोसिएशन के महासचिव पद पर कार्यरत थे। यादव के चयनित होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और रेल कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है ।