नागपुर । उत्तर नागपुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक क्र.15 के अध्यक्ष मूलचंद मेहर को नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के महासचिव पद पर नियुक्त कर देवड़िया कांग्रेस भवन में नियुक्ति पत्र दिया गया। अपनी नियुक्ति पर मेहर ने उत्तर नागपुर के विधायक डॉ.नितिन राउत, विकास ठाकरे, अतुल कोटेचा, रत्नकर जयपुरकर, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नागपुर विभागीय उपाध्यक्ष अहमद खान का आभार माना। इस अवसर पर नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कि शहर उपाध्यक्षा शायदा खान, उत्तर नागपुर महिला कांग्रेस कि अध्यक्ष कल्पना राजा द्रोणकर, राजेश कोहाड़, शेख शाहाबूद्धिन, अंगेश्वर देवांगन, मकसूद पटेल, दसरत मालवी, ओमप्रकाश गुप्ता, मृणाल वडिचार, शेख अल्ताफ, बंटी मोथनकर, फिरोज शेख, कल्पना गोस्वामी, सचिन माथाड़े, रजब शेख, सारदा तरारे, संज कडु सहित उत्तर नागपुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक 15 व कांग्रेस ओबीसी विभाग के समस्त कार्यकर्ताओं ने मूलचंद मेहर कि नियुक्ति पर उनका सत्कार कर मुबारक़ बाद दी ।