अमेठी - शिक्षा और साहित्य के लिए डॉ.फूलकली पूनम के समर्पण को देखते हुए प्रान्तीय और राष्ट्रीय स्तर पर इन्हें सम्मानित करने हेतु सामाजिक संस्थाओं में होड़ सी लगी हुई है इसी क्रम में पठन पाठन में पिछड़े एक विद्यालय राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी को शीर्ष पर पहुँचाने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा लगाने हेतु केशव माधव ट्रस्ट भारत द्वारामाता सावित्रीबाई फुले सम्मान से नवाजा गया है, यह अमेठी क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है, प्रधानाचार्या के इस सम्मान से सम्मानित होने से विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ नयी ऊर्जा से लबरेज महसूस कर रही हैं साथ ही अपनी मुखिया को शुभकामनाएँ देते हुए उनके नेतृत्व में स्वयं को उनके जैसी ही ऊर्जामवी बनाने की दिशा में अग्रसर हो रही हैं, विद्यालय की छात्राओं की आँखों में जो सपने पल रहे हैं वे उन्हें पूर्ण करने हेतु अपनी प्रधानाचार्या के नेतृत्व में प्राणपण से जुट गयी हैं ।
प्रधानाचार्या के सम्मानित होने से क्षेत्रवासियों के साथ ही दूसरे जिलों में भी खुशी की लहर है, जिसमें पत्रकार विनोद पाठक,श्री.ऊषा सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष सुलतानपुर,श्री शिवकुमार सिंह, ब्लॉकप्रमुख बल्दीराय सुलतानपुर, श्री अशोक सिंह पूर्व विधायक, श्री ओमप्रकाश पाण्डेय पूर्वमंत्री, रमाशंकर तिवारी, राजेंद्र, प्रियांशु, डॉ. अनिल त्रिपाठी, श्री अरविंद सिंह कल्लू, रामावती, डॉ. अब्दुल हमीद, श्री मुईजुल्ला फारुकी, श्री काशी तिवारी,श्री. चन्द्रमा देवी अध्यक्ष टाउन एरिया अमेठी, श्री रामनरायन साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू राठौर समिति. श्री जयकिशन साहविधायक गाजीपुर,अनिल शर्मा पत्रकार मैनपुरी इत्यादि ने शभकामनाएं देते हए कहा कि ऐसी अदम्य कर्मठी और यशस्वी प्रधानाचार्या को अब पद्मश्री जैसे सम्मानों से सम्मानित होने का समय आ गया है, हमारी सरकार को इनके योगदान को देखते हुए तथा इनकी असाधारण मेधा को दृष्टिगत रखते हुए इनकी प्रतिभा को उपयुक्त सम्मान देना चाहिए ।