बाहर रहनेवाले बिहार के लोगों की भी होगी जाति गणना

बोले मुख्यमंत्री - सभी जातियों के बारे में मिलेगी पूरी जानकारी

अधिसूचना जारी, एक माह की तैयारी के बादशुरू होगी गिनती

    पटना - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में बहुत अच्छे ढंग से जाति की गणना की जायेगी. राज्य के बाहर रहने वाले बिहारियों की भी जानकारी लेकर उनकी गणना की जायेगी. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना हो जायेगी तो चाहे किसी धर्म, जाति, मजहब के हों, अपर कास्ट, बैकवर्ड, दलित, आदिवासी, सबके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, इधर, सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जाति आधारित गणना की अधिसूचना जारी कर दी.इस पर 500 करोड़ खर्च होंगे,

    कोई भी किसी धर्म का हो उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलेगी और उसको बेहतर करने के लिए काम किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर राशि उपलब्ध करा दी गयी है. एक महीने की तैयारी के बाद जाति आधारित गणना का काम शुरू हो जायेगा. बिहार में सर्वसम्मत से जातीय गणनाकी बात हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. सीएम ने कहा कि 1990 से ही हम कह रहे हैं कि एक बार जाति आधारित गणना होनी चाहिए. Bihar people living outside will also have caste census - nitish kumar

अनुभवी लोगों की ली जायेगी सहायता

     सीएम ने कहा कि अभी अधिकारियों के साथ इसको लेकर एक-दो मीटिंग और करेंगे कि तेजी से काम होसके. वैसे लोगों को भी इसमें शामिल किया जायेगा, जो पिछले किसी जनगणना कार्य में लगे हुए थे या उसका अनुभव रखते है.

चार से पांच साल में बिहार में प्रजननदर दो पर पहुंच जायेगी

    जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जबसरकार मेंहमलोगआये थे तो प्रजनन दर 4.3थी जो अब घटकर तीन पर आ गयी है.हमलोग जो काम कर रहे हैं उसको जारी रखेंगे तो चार-पांच साल में प्रजननदर दो पर पहुंच जायेगी.सीएम ने कहा कि सिर्फ नियम और कानून बना देने से कुछ नहीं होता है काम ऐसा हो कि सभी लोग उसे करने लगे. चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जबहमवहां गये थे तो वहां भी इसके संबंध में अनुभव मिला था.

 

Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209