उमरेड - स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के संदर्भ में ओबीसी आयोग, संगठनों व नागरिकों के मत जानने के लिए आए समर्पित आयोग के समक्ष महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने लिखित तौर पर सौंपे ज्ञापन में आरक्षण के संदर्भ में अपनी बात रखी. ओबीसी आरक्षण के लिए गठित समर्पित आयोग अध्यक्ष जयंत कुमार बांठिया द्वारा पूरे राज्य में ओबीसी समुदाय का मत जानने हेतु नागपुर विभागीय आयुक्त कार्यालय में अपनी बात रखने के लिए लिखित ज्ञापन स्वीकारने का आह्वान किया था. महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा संगठन महासचिव बलवंतराव मोरघडे, प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक तुपकर, नागपुर विभागीय अध्यक्ष जगदीश वैद्य, महिला आघाड़ी विदर्भ संगठक माधुरी तलमले, नागपुर विभागीय अध्यक्ष नयना झाडे, गडचिरोली जिलाध्यक्ष प्रमोद पिपरे, नागपुर विभागीय व्यापारी आघाड़ी अध्यक्ष रमेश उमाटे, गड़चिरोली नप पूर्व अध्यक्ष योगिता पिपरे, सेवा आघाडी सचिव रमेश कोसरकर. केशवानंद सुरकार, संजय घुगुसकर, निखिल भुते, पवन मस्के, अरुण धांडे, प्रभाकर खंडाईत, मंजू कारेमोरे, स्वाति जायसवाल, गीता आगाशे, लता बेले, मनीषा मुंगले, सोनाली चंदनखेड़े, रोशन झोडे, किशोर भिवगडे, रूपेश गिरडे, पोपेश्वर गिरडकर, राम जुमले, प्रमोद क्षिरसागर, गणेश वासुरकर, ज्योति गभणे, रजनी भनारे, कल्पना बांगडकर, मंगला कारेमोरे, चंदा माकडे ने आयोग के अध्यक्ष जयंत कुमार बांठिया, सदस्य डॉ. शैलेष कुमार दारोकार डॉ. नरेश गिते, महेश झगडे, एच.बी. पटेल, पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर विभागीय आयुक्त माधवी खोडे चवरे, जिलाधिकारी विमला.आर, मनपा आयुक्त, जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर, उपायुक्त आशा पठान, चुनाव उप जिलाधिकारी मिनल कलसकर की उपस्थिति थी. ओबीसी नागरिकों के विचार, सुझाव और आपत्तियां स्वीकारी गई.