शिवपुरी - ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने शनिवार को नगर में मध्यप्रदेश बंद आह्वान के तहत नगर शिवपुरी के प्रतिष्ठानों को भी रैली निकालते हुए बंद कराने का आह्वान किया। हालांकि यह बंद कुछेक घंटे का रहा बाबजूद इसके कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों रैली निकालते वक्त बंद की और बाद में उन्होंने दुकानें खोल भी ली। ओबीसी महासभा का यह बंद का का आह्वान शाम 4 बजे तक था। इसके पूर्व सभी ओबीसी वर्ग के लोग स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क में एकत्रित हुए यहां से सभी ने रैली निकाली और ओबीसी आरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया साथ ही हाथों में तख्तियां, बैनर, झण्डे और चार पहिया वाहनों पर बैनर-पोस्टरों के माध्यम से भी ओबीसी महासभा ने ओबीसी वर्ग को लेकर आरक्षण की पुरजोर मांग की। इस दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने शहर में रैली निकालकर बाजार बंद कराया ओर ओबीसी महासभा ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी महासभा ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनावों मे ओबीसी आरक्षण को बढाने की मांग की है और अगर ओबीसी आरक्षण नहीं बढ़ाया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी ओबीसी महासभा के द्वारा दी गई है ।
ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश रावत, गिर्राज दुल्हारा, कैलाश कुशवाह पूर्व प्रत्याशी पोहरी, हेमंत यादव, अवधेश शिवहरे, एमडी गुर्जर आदि के द्वारा बताया गया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण सरकार ने 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि बर्षों से ओबीसी महासभा के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही है। ओबीसी महासभा के द्वारा प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार को आगामी समय में होने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में नतीजा भुगतने की चेतावनी भी दी है और चुनाव के दौरान काले झंडे सरकार के मंत्रियों को दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी ओबीसी महासभा के द्वारा की जा रही है ।