मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन की कोशिश में हुई पुलिस से छीना झपटी..
बालाघाट में ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन का पुतला दहन करने की कोशिश प्रदर्शन के दौरान की गई, लेकिन इस दौरान पुलिस से हुई छीना झपटी में पुतला छीनने में पुलिस कामयाब रही ।
इस आंदोलन के दौरान ओबीसी महासभा के नेता सौरभ लोधी, राजेश मरार, भरत कालबेले ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार ओबीस महासभा द्वारा म.प्र. सरकार को म.प्र. के प्रत्येक जिले में ज्ञापन देकर निम्नलिखित मांगो पर ध्यान आकर्षित करवाते आई है, किन्तु वर्तमान दिनांक तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हमारी किसी भी मांगो पर विचार नहीं किया गया । जिसके कारण आज ओबीसी महासभा के बैनर तले बालाघाट बन्द एवं धरणा प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
हमारी निम्नलिखित मांगे है जिसमें प्रथम म.प्र. में होने वाले नगरीय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को सख्या के अनुपात में 54% आरक्षण लागू किया जाये। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनुसूचि में शामिल कराया जाये । प्रदेश सरकार द्वार कराई गई बुथ अनुसार ओबीसी मतो की संख्या को जिला तहसील एवं ग्रामिण एवं नगर स्तर पर सार्वजनिक किया जाये ताकि उसकी पारदर्शिता प्रतित हो ।
पूर्व में ओबीस अभ्यार्थियो को म.प्र. में 27 % आरक्षण मिल रहा था । प्रदेश सरकार की ओबीसी विरोधी नितियो के कारण इसे 14 % कर दिया गया है । जिसे मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 27 % आरक्षण विभिन्न परीक्षाओं में लागू किया जायें । वर्ष 2018 में आयोजित शिक्षक पात्रता परिक्षा में चयनित ओबीसी अभ्यर्थियों को म.प्र. सरकार तत्काल नियुक्ति पत्र जारी करें। ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराई जायें ।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan