गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन टीआई को सौंपा
उचेहरा । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को ओबीसी महासभा के सम्भागीय सचिव लवकेश लोधी के नेतृत्व में सांकेतिक बाजार बंद कराया गया। तदोपरांत नवीन नगर परिषद काम्प्लेक्स में साथियों के साथ गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन टीआई को सौंपा। बताया गया है कि कुछ व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। मांगों में प्रमुख रूप से पिछड़े वर्ग को 51% आरक्षण दिए जाने के लिए 50% से अधिक आरक्षण देने की बाध्यता को खत्म करने का कानून बनाने, त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय चुनावों में पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में पूर्ण प्रतिनिधित्व दिये जाने सहित अन्य कई मांगे शामिल रहीं। आंदोलनकारियों का कहना है कि समस्या का समाधान न होने तक शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान डीआर शर्मा, केएल वर्मा, उदय सिंह, शैलेश कुशवाहा, कंधीलाल कुशवाहा, दिलीप कुमार, कोदूलाल सिंगरौल, शिवकुमार, और कैलाश सिंगरौल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।