ओबीसी महासभा का बंद पन्ना शहर मे सफल

शांतिपूर्वक अनुरोध कर बंद करवाईं दुकानें, दर्जनभरसे अधिक संगठनों और कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन

47 डिग्री से अधिक तापमान में निकाली रैली

    पन्ना । नगर में आज ओबीसी महासभा के प्रदेश व्यापी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला, सुबह 10 बजे से ही महेंद्र भवन परिसर में ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र होने लगे थे लगभग 2 बजे रैली प्रारंभ हुई जो गांधी चौक, अंबेडकर चौक, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक बंद का समर्थन मांगा गया जिस पर व्यापारियों ने सहमति पूर्वक अपनी दुकानें बंद की।

इन संगठनों ने दिया समर्थन

    पन्ना में यह बंदलगभग सफल रहा अंत में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार दीपाली जाधव को ज्ञापन सौंप कर जातिगत गणना करवाकर ओबीसी को जनसंख्या के आधार पर 51त्र आरक्षण देने की मांग की गई, रैली और ज्ञापन के दौरान ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह यादव सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए, रैली के दौरान सरकार के विरोध में और अपने हक अधिकार की मांगों के लिए जमकर नारेबाजी की गई, ओबीसी महासभा को समर्थन देने वाले संगठनों और राजनीतिक दलों में शिवजीत सिंह भैया राजा विधानसभा प्रत्याशी पन्ना, अंजली यादव जिलाध्यक्ष आम आदमी, पार्टी सेवालाल पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिलाध्यक्ष क्षत्रिय कुर्मी समाज, जितेंद्र जाटव अनुसूचित जाति जनजाति कांग्रेसी नेता, राज बहादुर पटेल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अनीश खान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना, दशरथ यादव समाजवादी पार्टी नेता, नंदकिशोर अहिरवार आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष, बेटू लाल अहिरवार बहुजन समाजवादी पार्टी, सुनील वाल्मीकि भीम आर्मी भारत एकता मिशन, बृजेश रैकवार कहार महासंघ जिलाध्यक्ष, दिनेश कौंदर आदिवासी युवा क्रांति जिलाध्यक्ष, रामखेलावन लोधी लोधी सेना प्रदेशाध्यक्ष, शैलेश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, सोनेलाल प्रजापति युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति महासभा, प्रमोद सेन अध्यक्ष सेन समाज, रतनलाल कोरी जिलाध्यक्ष कोरी समाज, मिस्टर इल्यास राईन, सोनू शिवहरे ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी महासभा पन्ना, राजेंद्र नामदेव जिलाध्यक्ष नामदेव महासभा अतिथि शिक्षक संघ, नीरज रैकवार जिलाध्यक्ष रैकवार समाज, नारायण दास कुशवाहा कुशवाहा समाज अध्यक्ष, अनंतराम चौरसिया अध्यक्ष चौरसिया समाज पन्ना, नत्थू सिंह यादव ओबीसी एससी एसटी अध्यक्ष, बृजमोहन यादव सरपंच संघ अध्यक्ष, नारायण पाल अध्यक्ष पाल समाज, सुखदेव साहू अध्यक्ष साहू समाज, नीरज यादव यादव युवा महासभा अध्यक्ष सहित कई अन्य ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी संगठनों के प्रतिनिधि और सदस्य एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे ।

OBC Mahasabha ka band successful in Panna city

Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209