रीवा । भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी के साथ किए गए विश्वासघात के खिलाफ ओबीसी महासभा द्वारा रीवा बंद का समर्थन जिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार करते हुए शहर में पैदल मार्च कर व्यापारियों से ओबीसी के सम्मान में अपनी दुकान बंद करने की अपील की। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत से मांगो पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास सांप्रदायिकता का जहर बोने, जाति से जाति को लड़ाना यही काम इनके पास है। प्रदेश के ओबीसी साथियों के साथ शिवराज सरकार ने आरएसएस के इशारे पर अन्याय किया।
कांग्रेस सरकार दौरान कमलनाथ ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट अनुसार ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण अधिकार को लागू किया, किंतु छलबल से सत्ता की कुर्सी पर बैठे शिवराज को ओबीसी समाज का सम्मान देखा नही गया और कमलनाथ के आदेश को पलट कर आरक्षण नीति को कोर्ट में उलझा दिया। जिससे ओबीसी समाज को 27% आरक्षण के स्थान पर 14% आरक्षण शतों के आधार पर कोर्ट के आदेश से प्राप्त हुआ । बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता खुशी में झूम रहे , उन्हें खुशी क्या इस बात की है कि ओबीसी को 27% आरक्षण के स्थान पर 14% आरक्षण से ही संतोष करना पड़ेगा या उनके आरएसएस का एजेंडा आरक्षण खत्म करने की नियत का शायद यह एक उदाहरण है। कांग्रेस नेताओं ने सिरमौर चौराहा से रैली के माध्यम से शिल्पी प्लाजा तक पहुंच कर ओबीसी के सम्मान में व्यापारियों से अपनी दुकान है बंद करने अपील करते हुए भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबीता साकेत , जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह , लखन खंडेलवाल , लालमणि पांडेय, जी पी त्रिपाठी, डॉ विमल दुबे रमेश पटेल, श्रीमती सत्य द्विवेदी , राजकुमार सराफ , रविंद्र सोहगौरा , डाक्टर नूर विक्रम प्रताप सिंह , श्रीप्रकाश तोमर, आनंद कुशवाहा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष नामदेव , सुरेश वर्मा बृजेंद्र गुप्ता , अल्पसंख्यक नेता मुस्ताक खान , रामजी शर्मा , रफीक अंसारी रवि तिवारी श्रीमती ममता सिंह श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा श्रीमती ममता सिंह परिहार श्रीमती अर्चना द्विवेदी अनूप सिंह चंदेल श्याम निरंकारी आसिफ अंसारी केशव वर्मा रामस्वरूप झंझोड रवि सुमित सिंह पंकज उपाध्याय प्रभात सिंह अखंड सिंह रामशरण कोरी रामकृष्ण ताम्रकार आशीष सोनी लालू यादव राहुल मिश्रा राधे बंसल अनूप तिवारी दिनेश सेन अमरजीत पटेल छोटेलाल रजक, रमेश सोनी, अशोक सोनी सहित कांग्रेस जन व पदाधिकारी शामिल रहे।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
फुले - शाहू - आंबेडकर