भाजपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति के कारण 14% आरक्षण मिलाः वर्मा

    आष्टा मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी तब हमने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत किया था परंतु प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उदासीनता एवम पिछड़ा वर्ग के विरुद्ध शिवराज सिंह सरकार एवम बीजेपी की गलत नीतियों के चलते पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिल सका। अगर शिवराज सरकार इस दिशा में समय रहते 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की कार्रवाई करती तो यह मामला न्यायालय में नहीं जाता । भाजपा की षड्यंत्रकारी सरकार पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलवाना ही नहीं चाह रही थी और जब न्यायालय ने 10 मई के अपने फैसले में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं देने का आदेश दिया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोच्च न्यायालय में मॉडिफिकेशन पिटिशन पेश कर तथा गलत आंकड़े पिछड़ा वर्ग के पेश किए। उक्त बात अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि जिसके कारण सर्वोच्च न्यायालय ने 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण न देने का आदेश दिया तो शिवराज सरकार ने अपने आप को पिछड़ा वर्ग का हितैषी बताना शुरू कर दिया, जबकि वास्तविकता में पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं मिल रहा है। वर्मा ने भाजपा पर अरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में मंहगाई, अपराध, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है और प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला भी फूंका गया।

14 percent reservation got due to BJP anti-backward class policy    पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में 6-6 घंटे अघोषित बिजली कटौती हो रही है। नगर मे भी अधिकांश समय बिजली गुल रह रही है। प्रदेष के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बिजली बेच रहे है। प्रदेशभर में 1.36 लाख करोड़ यूनिट बिजली प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कमीशन खाने के लालच में अन्य प्रदेशों को बेची जा रही है। प्रदेश में बिजली का संकट व्याप्त है। किसानों की मूंग की फसलें नष्ट हो रही है। पूर्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार कमीशनखोरी चल रही है। इसमें लिप्त कोठरी में निवास करते है। पहले भी डीपी से लेकर अन्य अरोप लग चुके है। स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण सहित ज्वलन्त मुद्दों पर बोलते हुए पूर्व जिला कांग्रेस तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर की गई लापरवाही से पूरे प्रदेश में जहां 56 जनपद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के बनने थे वही अब 30 ही पिछड़े वर्ग के जनपद अध्यक्ष बनेंगे। जिला पंचायत के 168 सदस्य पिछड़ा वर्ग के बनते थे अब 102 सदस्य ही जिला पंचायत के पिछड़ा वर्ग से हो सकेंगे।

   धरना प्रदशर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी तहसील कार्यालय पहुंचे जहां राज्यपाल के नाम एसडीएम आनंदसिंह राजावत को ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो मे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर, भैया मियां, बलहादुर भगत, पूर्व नपा उपाध्यक्ष खालिद पठान, पूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, कमल पहलवान, सौभालसिंह मुगली राधेश्याम दलपति, मेहरवान सिंह दीखेड़ी, शांतिलाल मंडलोई, घनश्याम जांगडा, हेमंत वर्मा, जगदीष चौहान, एचआर परमाल, जाहिद गुड्डू, राखी परमार, शैलेंद्र ठाकूर मेहतवाड़ा, सुरेंद्र परमार, सनव्वर खान, सीतरानी, भैया एमपी, महेंद्र टीपाखेड़ी, प्रहलाद सिंह खड़ी, नरेंद्र भाटी, नीलम राधेश्याम सोनी, कांग्रेस प्रवक्ता जहूर मंसूरी, पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा, मनीषा खत्री, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209