शिवराज सरकार के नाकारापन के कारण ओबीसी को नहीं मिल रहा 27% आरक्षण - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

    भोपाल - मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर सियासत थम नहीं रही है। शिवराज सरकार ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर चुकी है। लेकिन इस वर्ग के उम्मीदवार बढ़े हुए आरक्षण को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में चल रही शिक्षक भर्ती की बात हो या फिर मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोगकी राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा की। उधर, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक बार फिर अंतरिम आदेश देते हुए सरकार को कहा हैकि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 (एमपीपीएससी) अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 की जगह 14 फीसदी ही आरक्षण दें।

OBC not getting 27 percent reservation due to the incompetence of Shivraj government - Former Chief Minister Kamal Nath    ओबीसी आरण को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान कर कहा कि हमारी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था। लेकिन शिवराज सरकार के नाकारापन, कमजोर पैरवी व ठीक ढंग से पक्ष नहीं रखने के कारण इस वर्ग को इस बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनका हक छिनता जा रहा है। अब मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में भी ओबीसी वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगाज हमारी सरकार इस वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध,संकल्पित थी।

    22 जून को अगली सुनवाई - खंडपीठ ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 की जगह 14 फीसदी ही आरक्षण दें। सरकार एमपीपीएससी की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित करे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पूर्व में समान प्रकरणों में दिए अंतरिम आदेश के तहत ही यह अंतरिम राहत दी गई है। अगली सुनवाई 22 जून को होगी ।

 

Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209