ओबीसी महासभा आंदोलन के बाद ब्राम्हण महासभा का बड़ा ऐलान
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर आए फैसले के बाद पूरे प्रदेश में ओबीसी समाज ने आंदोलन की योजना बनाई, जिसको लेकर कैलारस में ओबीसी महासभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा एक यूट्यूब चैनल पर दिए गए। इंटरव्यू में कहा गया है कि ओबीसी समाज ब्राह्मण समाज को वोट नहीं करेगा, जिसको लेकर अखिल ब्राह्मण महासभा (रा) के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र बालोठिया ने कहा कि ओबीसी महासभा ने यह ब्राह्मणों के खिलाफ जो फैसला लिया है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और आने वाले ग्राम पंचायत नगर पंचायत और विधानसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी को हम भी वोट नहीं करेंगे और आने वाले चुनावों में उनको इस के परिणाम देखने को मिल जायेगे और आगे कहा कि हम किसी के अधिकार को छीनने की बात नहीं करते हैं।
श्री वालीठिया ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की विचार धारा के साथ जीता है और समाज देश के हित की बात करता है, कोई जनप्रतिनिधि किसी एक जाति विशेष के वोटो से चुन कर नहीं पहुंचता है, सभी वर्गों के वोटो से जनप्रतिनिधि बनाता है और ओबीसी महासभा के द्वारा जो फैसला लिया गया है। वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अब ब्राह्मण समाज को जागने का समय आ गया है, हम किसी जाति समुदाय का विरोध नहीं करते है।यदि कोई ब्राह्मण समाज को टारगेट बनाकर कोई भी समुदाय आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो हम उसका जवाब देंगे और प्रशासनिक कार्यवाही कराएंगे। श्री बालौठिया ने कहा कि जल्द ही ओबीसी महासभा के द्वारा लिए गए फैसले का विरोध करते है और आने वाले चुनावों में इसका परिणाम सबके सामने होगा ।