नागपुर। बुधवार २५ मई को सुबह १० बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ओबीसी सेल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी के अधिकार छीने जाने के विरोध, भेदभावपूर्ण व्यवहार, जातीय जनगणना, ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण बारह बलुतेदार तथा १८ अलुतेदार पर आर्थिक संकट, ओबीसी वीजेएनटी के लिए संघर्ष, मंडल आयोग पर अमल आदि को लेकर प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल, अन्न व नागरी आपूर्ति मंड छगन भुजबल, सांसद सुप्रिया सुले की प्रमुख उपस्थिति में अधिवेशन होगा। मंत्रीगण हसन मुश्रीफ, जितेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे, दत्ता मामा भरने, आदिती तटकरे, प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर बालबुधे प्रमुख अतिथि होंगे तथा मार्गदर्शन करेंगे। मार्गदर्शन से पूर्व ओबीसी घटक के विविध समाज बंधु, पदाधिकारी के साथ चर्चा सत्र तथा उनकी समस्या को लेकर प्रस्ताव रखे जाएंगे। अधिवेशन में उपस्थिति की अपील ईश्वर बालबुधे ने की है।