छिन्दवाड़ा । ओबीसी महासभा का प्रदेश व्यापी महासंघ आन्दोलन के तहत ओबीसी महासभा जिला इकाई छिन्दवाड़ाने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये मांग की ओबीसी समाज की जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाये । मंडल कमीशन लागू किया जायेगा । ओबीसी की जातिगत जनगणना कराई जावे क्रीमीलीयर को समाप्त किया जाये ओबीसी आरक्षणको१वीं अनुसूची में सम्मिलित किया जायें ,शिक्षक भर्ती में पूर्ण आरक्षण दिया जाये। विभिन्न माग सहित आबौसी महासभा के जिला अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने कहा कि ओबीसी के हक अधिकार के लिये सदैव संघर्ष करतेरहेगे ओबासौमहासभा के जिला प्रमुख अरविन्द यादव ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल हो चुके है और भारत के संविधान में पिछड़े वर्ग के उत्थान और विकास के लिये प्रावधान किया गया है किन्तु मध्यप्रदेश में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक छत्र राज्य किया इनके राज्यमें पिछडे वर्ग को वोट बैंक की तरह उपयोग किया गया। राजनीति व सरकारी नौकरियों में उनके हक व अधिकारों से वोचत रखा गया और जब जब चुनाव आते है कांग्रेस व भाजपा के नेतागण एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोपलगाकर पिछड़े वर्ग के लोगों को गुमराह करते हैं। अब समय आ गया है पिछडे वर्ग के लोगों को एकजुटता के साथ संघर्ष करना पड़ेगा और राजनीतिसे ऊपर उठकर ओबीसी महासभा के साथ मजबूती से संघर्ष करना पड़ेगा।
प्रदेश व्यापी आंदोलन में अखिल भारतीय यादव महासभा लोधी क्षत्रिय महासभा,आखल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा यादव समाज (यदुवंशी) संगठन डॉ.आम्बेडकर युवा संघ अखिल भारतीय पाल युवा महासभा अखिल भारतीय कुशवाह युवा महासभा अखिल भारतीय आदर्श चैरसिया महासभा, बहुजन अधिकार संघ बुदलखण्ड किसान मजदूर संघ अखिल भारतीय कुर्मी महासभा ,अखिल भारतीय लोधी अधिवक्ता संघ ,तेली पिछड़ा बैस महासभा ,सर्व सेन समाज ,अखिल भारतवंशी युवा यादव महासभा,विश्वकर्मा समाज संघ अखिल भारतीय प्रगतिशील लोधी क्षत्रिय समाज ,साहू समाज समिति अखिल भारतीय धाकड़ महासभा म.प्र.कुर्मी महासभा,राष्ट्रीय प्रजापति संघ ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,आम आदमी पार्टी ,सबका दल यूनाइटेड आदर्श न्याय रक्षक पार्टी पिछड़ा समाज पार्टी समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश बहुजन समाज पार्टी अहिंसा समाज पार्टी सहित सैकड़ों सामाजिक संस्थावराजनीतिकदलोंने ओबीसी के आरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी महाबंद का समर्थन किया है छिन्दवाड़ाजिलासहित सम्पूर्णबंदकी सफलता पर समस्त सामाजिक संस्था व्यापारिक गण राजनीतिक दल बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।
छिन्दवाडा बंद के सफल आयोजन में ओबीसी महासभाके जिलाध्यक्षलोधी विपिन वर्मा ,जिल संगठन प्रमुख अरविन्द यादव प्रहलाद कुशरे गोडवाना महासभा छिन्दवाड़ा शिवदयाल पटेल गड़बाना महासभा शिवम् पहाडे, जय भीम सेना अध्यक्ष,रमेश लोखंडे दलित मुक्ति सेना, अधिवक्ता पवन वर्मा देवेन्द्र वमा सताशवर्मा सत्याचैधरी रविन्द्र यादव ,करन पटेल दीपक बनवारी बबलू वदवार सुरेन्द्र पाल दिनेश इनवाती ,पप्प मंडराह, अफरोज गौतम डेहरिया करन वर्मा विकास पटेल, नफीस भाई राजेश तांत्रिक अहिसा समाज पार्टी, राजू नागरे ,पवन पटेल आलोक साहू ,श्रीमति अरूणा तिलते समाजसेवी ,संतोषी गजभिये ,सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठन के साथी उपस्थित रहे।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, Bahujan