रहली -नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी को आरक्षण दिए जाने के मामले में भले ही भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन ओबीसी महासभा इस आरक्षण को नाकाफी मान रही है। ओबीसी महासभा के प्रदेशव्यापी बंद के आवाहन पर शनिवार सुबह से ही रहली की सड़कों पर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता रहली बंद कराने के लिए निकले और अलग-अलग टोलियों में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथ जोड़कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। बंद के बाद एसडीएम जितेंद्र पटेल को छ: सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ओबीसी महासभा के नेता बिहारी कुशवाहा का कहना है कि हम लोग 27 % से अधिक आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट में जो आर्डर दिया है उसके हिसाब से कम आरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा, कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ छलावा किया है। आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान झेलना पडेगा। क्योंकि बीजेपी सरकार ने ओबीसी समाज को भरोसे में लिया और उसके बाद उसके साथ विश्वासघात किया । ज्ञापन सौंपने वालों में ओबीसी जिला महासभा अध्यक्ष हेमराज घोषी, एड वी डी पटेल, रविंद्र लोधी, हरिदयाल पटेल, रामबाबू कुमह,राजेश कुमी प्रशांत कुशवाहा, हरगोविंद पटेल, राजा अहिरवार, ब्रिजेश अहिरवार, भोले कुमी, कामता नेता सहित ओबीसी कार्यकर्ता मोजूद रहे।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan