भोपाल - ओबीसी चयनित शिक्षक संघ नियुक्ति की मांग को लेकर भोपाल में धरना दे रहा है । इन उम्मीदवारों का समर्थन करने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादवधरना स्थल पर पहुंचे। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ओबीसी के साथ अन्याय कर रही है । ओबीसी सिर्फ वोट के वक्त याद आता है । प्रदेश सरकार 27% ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में फंसा होने का झूठ बोल रही है । इस पूरे मामले को लेकर विभागीय मंत्री से मुलाकात करके चयनित शिक्षकों की मांग रखेंगे । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दिनों उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट क्लियर की गई । इसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को नियुक्ति दी गई ।
11 विषयों में 1400 अभ्यर्थी नियुक्ति से हुए वंचित
ओबीसी चयनित शिक्षक संघ का कहना है कि 16 मार्च को स्कूल शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किया, जिसमें किसी । भी विषय में ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं जारी की गई । अत: पांच विषय में 600 अभ्यर्थी होल्ड से प्रभावित हैं और 11 विषयों में 1400 अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हैं । इस तरह दो हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र रूका है ।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan