पटना - राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की, इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती और प्रेमचंद्र गुप्ता भी साथ में थे । इससे पहले लालू प्रसाद ने सोमवार को दिल्ली में सपा नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। दो दिनों में देश के दो बड़े चेहरों से लालू यादव की मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है । लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात के बाद कहा कि मुझे अफसोस है कि शरद भाई अभी अस्वस्थह हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे जल्द ही ठीक हो जाएं । उन्होंने कहा कि शरद भाई सीनियर लीडर हैं और इनके संसद में नहीं होने से वहाँ सब कुछ सूना हो गया है । पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव लगातार बड़े नेतओं से मुलाकात कर रहे हैं और राजनीति में अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं । लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की मांग को दुहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना होनी ही चाहिए । इसको लेकर हम तेज आंदोलन करेंगे। जातीय जनगणना होकर रहेगा, पार्लियामेंट में यह कमिटमेंट है। लालूजी ने इसीके साथ कहा कि टेलीफोन टेपिंग ओए पेगासस पर पूरा खुलासा जरूरी है । उन्होंने चिराग से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि चिराग ही बिहार में नेता हैं, हम चाहते हैं कि चिराग और तेजस्वी एक साथ रहें । उन्होंने तीसरे मोर्चे की तैयारी का भी स्वागत किया । लालू यादव ने कहा कि हम जल्द ही बिहार में सरकार बनाएंगे। जनता का अज भी हम पर विश्वास है और हम उस पर खरे भी उतरेंगे । मैं जेल में था लेकिन तेजस्वी यादव ने अकेले लड़ाई लड़ी है ।
Satyashodhak, obc, Rajarshi Chhatrapati shahu maharaj, dr Babasaheb Ambedkar