सावित्रीबाई फुले जयंती पर कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

     हिंगनघाट - तुलसकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के मातोश्री आशाताई कुणावार कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय में 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की कैरियर मार्गदर्शन समिति द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।

Career guidance program organized on Savitribai Phule Jayanti     कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में मनोज गभने (धानेदार, हिंगनघाट) उपस्थित रहे। उनके साथ नागेश उगले (पुलिस निरीक्षक, हिंगनघाट) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता डॉ. उमेश तुळसकर (अध्यक्ष, विद्या विकास शिक्षण संस्था) ने की, जबकि संदेश मून (बीई, एमबीए, नेट- जेआरएफ) ने भी विशेष रूप से शिरकत की प्रेरणादायक वक्तव्य और अनुभव साझा किए मुख्य वक्ता मनोज गभने ने छात्रों को सफल होने के लिए लक्ष्य उन्मुख बनने की प्रेरणा दी और अद्भुत व्याख्यान से सभी का दिल जीत लिया। नागेश उगले ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा, जिसमें उन्होंने
कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक का सफर तय किया को साझा किया। संदेश मून ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को सही दिशा दी और नेट (जेआरएफ) परीक्षा पहले प्रयास में पास करने के अपने अनुभव साझा किए। छात्रा लक्ष्मी इंगोले, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, ने ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए भी कठिन डिग्री हासिल करने की अपनी सफलता की कहानी सुनाई।

     कार्यक्रम के दौरान पठनकक्ष संचालकों विशाल घाटुर्ले, राजश्री नंदनवार और जय जवान अकादमी के संस्थापक सतीश तिमांडे को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि नियमित काउंसलिंग से ही उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सफलता संभव है। इस दिशा में डॉ. उमेश तुळसकर एक काउंसलिंग समूह बनाने और छात्रों को निरंतर मार्गदर्शन देने की पहल करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रा. अभय दांडेकर और परिचय प्रा. जमीर पटेल ने किया। अंत में प्रमोद जयपुरकर ने काव्यात्मक शैली में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत हुआ।

Satyashodhak, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan, Savitri Mata Phule
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209