मौदा में हुआ अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का महिला सम्मेलन

अंधश्रद्धा पर महिलाओं का मार्गदर्शन

    मौदा - महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का सदस्यता पंजीयन अभियान व महिला सम्मेलन नगर में हुआ. दिलासा ग्रुप की संयोजिका व अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की मौदा तहसील अध्यक्ष एड. कीर्तिमाला जायस्वाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम को सेवादल महिला महाविद्यालय सक्करदरा नागपुर की प्राध्यापिका डॉ. कविता मते, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति कोराडी की मीनाक्षी सोनटक्के, कार्याध्यक्ष ताराचंद पखिड्डे, शिर्डी साईं मंदिर कॉलेज प्राचार्य राज शिराले, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम राजाभोज प्रमुखता से उपस्थित थे. संविधान की प्रास्ताविका का वाचन डॉ. प्रकाश फंदी ने किया. प्रास्ताविक कॉमरेड स्कूल मौदा की प्राध्यापिका सुवर्णा खोपे ने किया. डॉ. स्मृति खंते ने महिलाओं के स्वास्थ्य व अंधश्रद्धा विषय पर मार्गदर्शन किया.

Maharashtra Andhashraddha Nirmoolan Samiti Mahila Sammelan Mauda    राजू खवसकर ने महिलाओं का सम्मान विषय पर जानकारी दी. कीर्तिमाला जायस्वाल ने महिलाओं के कानून व अंधश्रद्धा इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. प्राध्यापिका कविता मते द्वारा समाज में बुवाबाजी व साधू बाबा द्वारा गलत तरीके से फैलाई गई अंधश्रद्धा कैसी दूर की जाती है इस विषय पर प्रॅक्टिकल करके बताया. मानव जीवन में रक्त की कमी को देखते हुए सौ से ज्यादा बार रक्तदान करने वाले प्रीतम राजा भोज का सत्कार किया गया. प्राचार्य राज शिराले ने महिलाओं को मार्गदर्शन किया. संचालन रेखा कोहाड ने किया. आभार श्वेता शिंगाडे ने माना. सफलतार्थ राम मस्के, रमेश खोपे भाऊराव धनंजोडे, पूर्व प्राचार्य ताराचंद इंगले, ईश्वर डहाके, जगदीश वाडीभसमे, किसन शेंडे, प्राध्यापक राजेश कढव, एड. विलास कांबले, प्रदीप कांबले, डॉ. नीलिमा घाटोडे, शालिनी कुहीकर, रंजना धनंजोडे, विजया कापसे, फंदी, सावित्री काटकर, प्रतिमा भागलकर, राजकन्या रामटेके, किरण पारधी, शारदा नानवटकर, पदमा खवसकर आदि उपस्थित थे.

Satyashodhak, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan, Savitri Mata Phule
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209