टीकमगढ़ - ओबीसी महासभा ने शुक्रवार शहर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट भवन के सामने जमीन पर बैठकर पहले भजन किए फिर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आवेदन सौंपा। पदाधिकारियों के द्वारा मांग रखी गई कि जातिगत जनगणना कराई जाए। भेदभाव पूर्ण पटवारी के ट्रांसफर पर रोक लगाएं। इसके साथ बड़ागांव में महाविद्यालय खोले जाने की मांग के अलावा अन्य मांगों को रखा। पदाधिकारियों ने कहा अगर निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ओबीसी महासभा के सदस्य मौजूद रहे।