मौदा, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ नागपुर जिला ग्रामीण द्वारा अपनी विविध मांगों को लेकर शहर के बस स्टैंड चौक स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज प्रतिमा के पास निषेध करते हुए एक दिवसीय धरना आंदोलन किया. राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ नागपुर द्वारा निकाली गई जनजागृति यात्रा का मौदा में कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के संगठक प्रा. डॉ. गोपाल झाडे, डॉ. अभय भक्ते, प्रा. अतुल नाईक, पूर्व आयएएस अधिकारी किशोर गजभिए, एड. मधुकर तिघरे, जिप सदस्य तापेश्वर वैद्य, जगदीश वाड़ीभस्मे, ज्ञानेश्वर वानखेड़े, राजेंद्र लांडे, राजेंद्र पिसे, भाऊराव धनजोड़े, ईश्वर डहाके, कैप्टन किसन धावडे, छबू डहाके समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के जिला अधक्ष राजू चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा में जिला उपाध्यक्ष लीलाधर दाभे, जिला महासचिव ज्ञानेश्वर सपकाले, जिला मार्गदर्शक विनायक इंगले, जिला युवा अध्यक्ष अनिल चांनपुरकर, ललित देशमुख मौजूद थे. महासंघ ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ओबीसी की जाति निहाय जनगणना करना चाहिए. केंद्र में ओबीसी के लिए स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित करना, मराठा समाज के लोगों को कुणबी समाज के जाति प्रमाणपत्र देकर मराठाओं का ओबीसीकरण नही करने, ओबीसी समाज के लिए लगाई गई क्रिमिलियर की घटनाबाह्य शर्त तुरंत रद्द करने, ओबीसी समाज का रिक्त पदों का अनुशेष तुरंत पूरा करने, ओबीसी कर्मचारी को पदोन्नति में आरक्षण लागू करने घरकुल योजना शुरू करने, ओबीसी किसान खेत मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष हो गई उन्हे पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई. इस निषेध आंदोलन का संचालन ईश्वर डहाके द्वारा किया गया.