बहुजन मेडिकोज एसोसिएशन और ओबीसी सेवा संघ चंद्रपुर के सहयोग से राजमाता जिजाऊ, क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले और मां फातिमा शेख की संयुक्त जयंती समारोह और खुली सामाजिक ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह 14 जनवरी को चंद्रपुर से कर्मवीर कन्नमवार सभागार में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में डा. बाबासाहेब आम्बेडकर लिखित जाति व्यवस्था व उन्मूलन, काम्रेड गोविंद पानसरे लिखित शिवाजी और महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा लिखित किसानों का आसुड इन तीन किसाबों पर ली गई खुली सामाजिक ज्ञान स्पर्धा का नतीजा घोषित किया गया. इसमें भंडारा के योगेश वासनिक ने प्रथम, उपेन्द्र वनकर ने दूसरा, तो अभिमन्यु पिल्लेवान ने तीसरा क्रमांक प्राप्त किया. विजेता प्रतियोगियों को क्रमशः 10,000/- रूपये नकद, बैज एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय को 7,000/- रूपये नकद, बैज एवं प्रमाण पत्र, तृतीय को 5,000/- रूपये नकद, बैज एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में कुल 20 प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गये. इनमें सिद्धार्थ गायकवाड, सुशील दहिवले, आनंद कांबले, संदीप गायकवाड, सुनील पवार, अंकित सुखदेवे, गौतम धोंगले, सूफिया शेख, संतोष बट्टे, अनुष्का जवले, अरविंद पेटकर, राहुल बोढे, प्रबुद्ध गोवर्धन, अभिनव दुर्गे, समेक भागवत, दिलीप बावने, विशाल कोरडे, प्रियंका झाडे,सचिन पिदुरकर, पायल बुरांडे ने प्रोत्साहन क्रमांक जीता. प्रोत्साहन क्रमांक पाने वाले सभी प्रतियोगियों को बैज, प्रमाण पत्र और किताबें देकर सम्मानित किया गया.
obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan, Mandal commission, Vishwanath Pratap Singh, Savitri Mata Phule