चंद्रपुर, - शहर के धनोजे कुनबी समाज मंदिर और ओबीसी सेवा संघ की ओर से मंडल आयोग के अध्यक्ष बी. पी. मंडल की जयंती पर ओबीसी विद्यार्थी सेवा केंद्र लक्ष्मीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित ओबीसी सेवा संघ के जिलाध्यक्ष प्रा. अनिल डहाके ने कहा कि मंडल आयोग को आधा- अधूरा लागू किया गया. यदि मंडल आयोग पूरी तरह से लागू होता, तो ओबीसी समाज में बड़ा बदलाव नजर आया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. पुरुषोत्तम सातपुते ने की. प्रमुख अतिथि अतुल देऊलकर, वासुदेव बोबड़े, नीलकंठ पावडे, गणपत हिंगाने, वसंता वड़स्कर आदि उपस्थित थे.
घर-घर होने चाहिए कार्यक्रम : एड. सातपुते ने कहा कि मंडल जयंती कार्यक्रम संपूर्ण भारत देश में मनाया जाना चाहिए. बी. पी. मंडल व वी.पी. सिंह यह ओबीसी के मसीहा थे. अगले वर्ष मंडल जयंती शहर में घर-घर मनायी जानी चाहिए. प्रा. डहाके ने ओबीसी को अधिकारी चाहिए, परंतु उसे पाने के लिए संघर्ष करने की तैयारी नहीं है. इसलिए मंडल जयंती के माध्यम से ओबीसी समाज में प्रबोधन होना आवश्यक है. सफलतार्थ देवेंद्र मालेकर, अजय ठाकुर, संजय टेकाम, सागर सातपुते, तेजस भोयर, अविस्कर आगलावे, घनश्याम तुरानकर, वैभव झाड़े, संस्कार हिंगाणे, आशीष ढोंगे, अथर्व चौथाले, कुणाल मेश्राम, प्रणय मोहितकर आदि ने प्रयास किया.