चिमुर - राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ शाखा चिमूर की ओर से अन्नत्याग आंदोलन का दूसरा चरण 7 दिसंबर से शुरू हो गया है. अन्न त्याग आंदोलन के साथ श्रृंखला अनशन शुरू किया. थाली बजाव आंदोलन व भीख मांगो आंदोलन किया गया. अब सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया. राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ चंद्रपुर की ओर से विद्यार्थी महासंघ जिलाध्यक्ष रवींद्र टोंगे ने भूख हड़ताल आंदोलन किया था. प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई में आंदोलन की मांगो के संदर्भ में बैठक लेकर मांगे मंजूर करने की बात कही व उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने 30 सितम्बर को चंद्रपुर पहुचकर आश्वासन देकर अनशन पीछे लेने की अपील की. 2 महीने की अवधि के बाद भी वादा पूरा नहीं होने पर चिमूर में अन्नत्याग आंदोलन का दूसरा चरण शुरू किया गया है और राष्ट्रीय ओबीसी युवा महासंघ के तहसील अध्यक्ष अक्षय लांजेवार व ओबीसी युवा कार्यकर्ता अजीत सुकारे ने 7 दिसंबर से अन्न त्याग अनशन शुरू किया है. 8 सितंबर से अन्नत्याग अनशन के साथ श्रृंखला अनशन शुरू किया. लेकिन सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए थाली बजाव, भीक मांगो आंदोलन चिमूर में किया गया. सोमवार 11 दिसंबर को चिमूर तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर चिमूर- वरोरा महामार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन किया. चिमूर पुलिस ने आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया. इस दौरान राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने शासन ने जल्द ही उचित कदम नहीं उठाने पर आंदोलन तीव्र होने का इशारा दिया.