चित्तौड़गढ़ - घाणीवाल तेली बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर जिला घाणीवाल तेली समाज ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा कि घाणीवाल तेली समाज पिछड़ा समाज होकर ज्यादातर गांवों में निवास करता है । एक मात्र रोजगार तिलहन व घाणी है । आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इन्हें व्यवसाय (तेल की घाणी) के लिए साहूकारों से मदद लेनी पड़ती है। यह आजीवन ब्याज के बोझ के नीचे दब जाते हैं । समाज के उत्थान आर्थिक रूप सक्षम बनाने के लिए एक बोर्ड की आवश्यकता हैं, जिससे यह अपने व्यवसाय को अच्छे स्तर तक ले। जा सकें। अन्य प्रांतों की तरह ही । राजस्थान में भी जिला घाणीवाल तेली घाणी बोर्ड बनाने से समाज का उत्थान होगा। ज्ञापन में बताया कि लंबे समय से घाणीवाल तेली बोर्ड की स्थापना की मांग पर 20 मार्च तक सरकार की अगर कोई सुनवाई नहीं करेगी तो समाज जयपुर में धरना देगा ।