मुक्तिमोर्चा ने कुरंदी से अभियान मेरा रोजगार मेरा अधिकार का किया आगाज

    जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी ग्राम पंचायत में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बस्तर में उत्पन्न रोजगार बस्तर वासियों का मौलिक अधिकार अभियान एवं नव वर्ष के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद, जहां पंचायतवासियों मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया गया ।

Mukti Morcha started campaign Mera Rojgar Mera Adhikar from Kurandi    बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ही आज नगरनार स्टील प्लांट में उत्पन्न रोजगार में बस्तर के स्थानीय युवक-युवतियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। बस्तर के रिक्त पदों पर कनिष्ठ चयन बोर्ड पर उच्च न्यायालय के स्थगन के पश्चात बस्तर के रिक्त पदों पर बस्तर के बाहर के लोगों की भर्तियां आसानी से सरकार की लापरवाहीयों के कारण से हो रही है। बस्तर की स्वास्थ्य व शिक्षा, सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने हेतु इसी अभियान के माध्यम से जनता के साथ संयुक्त संघर्ष करने हेतु यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी 2 ग्राम पंचायत पहुंचे हैं। और आप सभी से इस अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए बस्तर जनहितैषी मुद्दों पर संघर्ष करने की अपील करते हैं। मुक्तिमोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल नांगर मंडल अध्यक्ष प्रीतम नाग, विवेक पांडे, ओम मरकाम एवं अन्य कार्यकर्ता व सम्मानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209