इंदौर - पेरियार ललई सिंह यादव की जन्म जयंती पर ओबीसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा और सत्य शोधक समाज ने पोलोग्राउण्ड पर कार्यक्रम आयोजित किया । चित्र पर माल्यार्पण किया गया, आदर्श पर चलने का संकल्प भी दोहराया । इस अवसर पर सदाशिव यादव काका, हुकुमचंद जादम, नितेश राजौरिया, दीपक मलोरिया, अशोक नालिया, रामसमुझ यादव, कैलाश साहू, यतीन चौहान, राम केवल यादव, श्यामलाल यादव, रमेश यादव, राजेश कुशवाह, राजेश पाल, बाबूलाल, देवेन्द्र बिरगडे सचिन यादव, शंकर श्रीवास, अशोक सुनेरिया सहित अन्य मौजूद थे ।
Satyashodhak, obc, dr Babasaheb Ambedkar, Periyar, Bahujan