त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिए जाने के विरोध में एवं जातीय जनगणना कराकर उसके आंकड़े प्रकाशित नहीं करने, नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने तथा ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमे लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी बंद का ऐलान किया गया था। इसी तारतम्य में शनिवार को ओबीसी महासभा इकाई रीवा द्वारा एवं सामाजिक संगठनों एवं पार्टियों के साथ रीवा बंद कराया गया तथा रैली का आयोजन किया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल समान तिराहा से चलकर के सिरमौर चौराहा से होते हुए अस्पताल चौराहा, प्रकाश चौराहा, शिल्पी प्लाजा मार्ग सहित अन्य मार्गो से निकलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त सहित कई विभागों को के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष रामकुशल यादव, ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य पुष्पराज सिंह, प्रदेश संयोजक दिनेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल सेन, संभागीय अध्यक्ष पप्पू कनौजिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी कुशवाहा, विमला पटेल, प्रतिभा सिंह, कमला साकेत, कुंवर सिंह, दिनेश डायमंड, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक पटेल, संत कुमार, विपिन सिंह, राजेंद्र सिंह, सुग्रीव सिंह, तेजभान सिंह, राकेश यादव, मनोज यादव, शैलेंद्र सिंह, महेंद्र पटेल, सुनील जायसवाल, बद्री प्रसाद कुशवाहा, विश्वनाथ चोटीवाला, अशोक पटेल, रामसखा नापित, रामयज्ञ सोधिया, शेखर पटेल, प्रमोद शर्मा, आदर्श पटेल सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे ।