ओबीसी ने बांधी गांठ, ले के रहेंगे सौ में साठ

ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के बैनरतले प्रबोधन कार्यक्रम

    धमतरी - अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबंध ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के बैनरतले पिछले 24 जून 2021 से लगातार पूरे प्रदेश में प्रबोधन कार्यक्रम चल रहा है। अभी तक कुल 38 कैडर लिया जा चुका है। इसी तारतम्य में 27 मार्च रविवार को देवांगन धर्मशाला धमतरी में ओबीसी का प्रथम वर्ग प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ओबीसी कौन हैं ? ओबीसी का वास्तविक इतिहास क्या है? देश की आजादी में सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत योगदान देने वाले ओबीसी समाज को आजादी के 75 साल बाद भी किसी भी क्षेत्र न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका, मीडिया, व्यापार उद्योग, शिक्षा, नौकरी और पदौन्नति में जनसंख्या के अनुपात में समान भागिदारी क्यों नहीं मिल पाई है? जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ओबीसी संयोजन समिति के मार्गदर्शक और मुख्य प्रबोधक अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने विस्तार से जानकारी दी।

OBC sanyojan Samiti Chhattisgarh prabodhan karyakram    श्री साहू ने कहा कि ओबीसी वर्ग उत्पादक वर्ग है जो सुई से लेकर जहाज तक का निर्माण करता है। खाद्यान्न के उत्पादन से लेकर पशुपालन, माटीकला, काष्ठकला सभी क्षेत्रों में ऊर्जा उत्पादन करने वाले ओबीसी समाज ने ही इस देश को सोने की चिड़िया और अखंड भारत बनाया था जिसे बाहरी आक्रांताओं ने मूल आदि भारतवासी समाज को गुलाम बना कर देश को वैभव शाली विरासत को तबाह कर ओबीसी वर्ग को समान भागीदारी से अलग कर दिया गया। गुलामी थोप दी गई। उन्होंने सभी के लिये एक समान शिक्षा, हर व्यक्ति को रोजगार की व्यवस्था की परिकल्पना को साकार करने, पुन: समान अधिकार के लिए समाज को अपनी शक्ति एक झंडे के नीचे संगठित करने का आवाहन करते हुए ओबीसी ने बांधी गांठ लेकर रहेंगे सौ में से साठ, के नारों के साथ पूरी सभा स्थल को गुंजायमान कर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। संगठन के पूर्ण कालिक प्रचारक टिकेश्वर साहू ने कार्यक्रम के संचालन के साथ ही विगत वर्ष की आय व्यव का ब्यौरा देते हुए आगामी एक वर्ष का कार्ययोजना तिथिवार प्रस्तुत कर सभी ओबीसी के लोगों को एक झंडे और डंडे की नीति का अनुपालना के लिए संकल्पित कराया। कहा कि जो विचार धारा संगठन के लिए जनांदोलन निधि का निर्माण नहीं कर सकता वह आगे चलकर रुक जाता है। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नोहर लाल साहू ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए सबको संगठित होकर संघर्ष करने का आवाहन किया। धमतरी जिला संयोजक समारू सिन्हा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । सोशल मीडिया का दायित्व शैलेंद्र साहू और नोहर लाल ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा, दिव्या सिन्हा,चित्राणी साहू,मानसी, जमुना यादव, अनिल साहू, शत्रुहन लाल साहू, आर. पा साहू मन्नू सोनकर दिव्यांशु साहू सनत निर्मलकर,पुनीत साहू, संतराम छन्ना लाल साह,चैनसिंह साहू नेकराम साहू, चैथराम साहू, प्रेम लाल, लुकेश साहू, खिलावन पटेल, खिलेश सिन्हा श्याम सोनकर, कोमल साहू संजय सिन्हा, प्रदीप साहू, टेमन साहु, पुरुषोत्तम चंद्राकर भीखम साहू, गंगाराम सिन्हा,चेतन साखरे संजय साहू, वीरेंद्र गजेंद्र, राजेंद्र साहू, दिनेश साहू मुरारी दास मालचंद, रेमन दास , रोमन लाल, राजकुमार, माखन गंगाधार साहू,रामविशाल साह, कुमार साहू,निहाल सिंह पालेश्वर साहू भीखम साहू, सत्यवान यादव विजय साहू , टिकेश्वर साहू, चंद्रहास कवर्धा जिले से विष्णु प्रसाद श्रीवास, पंचराम यादव, दिनेश नंदकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग शामिल हुए।

 

Satyashodhak, obc, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209