पलामू : राजनीतिक चेतना जरूरी सुनील साहू राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की हुई बैठक । राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की बैठक नामा टोली स्थित मैरिज हॉल मिलन मैरिज हॉल में की गई। जिसकी अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद वं संचालन दुर्गा प्रसाद ने किया । मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा देश में ओबीसी पिछड़ा जातियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है । उन्होंने तेली जाति को अपने जाति पर गर्व करने की बात कही । कहा कि जिस जाति में भामाशाह जैसे दानवीर हुए उस जाति की आज उपेक्षा की जा रही है । उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कहां की जरूरत है आज एकजुट होने की । आज की परिस्थिति में राजनीतिक चेतना जरूरी है। जब तक तेली जाति में राजनीतिक चेतना नहीं होगी तब तक हमें न्याय नहीं मिल सकता है । उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए गांव से लेकर पंचायत स्तर पर समिति का निर्माण करने की बात कही । संगठन महामंत्री सुमन गुप्ता ने कहा कि तेली जाति देश की ताकत है । तेली जाति का उठाना बहुत जरूरी है । उन्होंने तेली जाति में जागरूकता फैलाने एवं एकजुट होकर अपने हक व लड़ाई को लड़कर प्राप्त करने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गांव-गांव में जाकर तेली जाति को संगठित करने की बात कही। बैठक के दौरान जिला स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए शंकर प्रसाद को सदर उपाध्यक्ष बनाया गया, लामू जिला के लिए आईटी सेल के लिए रविंदर प्रसाद को मनोनीत किया गया एवं आईटी सेल बनाकर समाज में एकरूपता व जागरूकता फैलाने की जिम्मेवारी दी गई।