आष्टी - स्थानीय पुराने बस स्टैंड में माली युवक संगठन की ओर से महात्मा जोतिराव फुले की पुण्यतिथि अवसरपर उन्हे अभिवादन किया गया. इस अवसर पर माली युवक संगठन के तहसील अध्यक्ष सूरज लेकुरवाले ने महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया. कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक अजय लेकुरवाले, तहसील अध्यक्ष सूरज लेकुरवाले, रामदास बोपले, आनंदा निंबेकर, हरि वानखेड़े, जाधव, विलास बानाईत, अनिल अनासाने, प्रकाश सोनोने, गजानन भोजने, रवि होले, प्रशांत बोराडे, रहेमत खा पठान, सुजल बानाईत, घनश्याम म्हात्रे, देवेश बानाईत उपस्थित थे.