मोतिहारी : भारत में जातीय जनगणना जरूरी है। इसको लेकर जनहित अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजनारायण के नेतृत्व में भितिहरवा गांधी आश्रम से निकला रथ जनसंपर्क करते हुए रविवार को मोतिहारी पहुंचा। यहां रथ का भव्य स्वागत किया गया। श्री राजनारायण ने बताया कि जाति के आधार पर सभी राजनीतिक दल चुनाव लड़ते है। उम्मीदवार का चयन भी जातीय आधार पर होता है और जाति के आधार पर ही नीति बनती है। बावजूद इसके जातीय आधार पर जनगणना नहीं हो पा रही है। इससे देश की सामाजिक व आर्थिक स्थिति का आकलन नहीं हो पा रहा है। इसलिए देश की सामाजिक स्थिति को सामने लाने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। मोतिहारी में अभियान रथ का स्वागत संगठन के वरीय नेता राज बैठा, रवि भूषण प्रसाद, राजेश्वर जायसवाल, शिवनाथ प्रसाद, महेश बैठा द्वारा किया गया। रथ चंपारण के कोने-कोने में जाएगा और लोगों को जातीय जनगणना कराने के लिए जागरुक करेगा। टीम में सत्येंद्र कुमार, आलोक कुमार यादव, सुरेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं।