ओबीसी को 50 की जगह मिल रहा 14 प्रतिक्षत आरक्षण : राजकुमार

     गोड्डा - जाति जनगणना देश में कराने और आबादीकेअनसार आरक्षण की मांगको लेकर ओबीसी मंच की ओर से शहीद स्तंभ पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया ।

     मंच की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीओ गोड्डा को सौंपा गया। इसके पूर्व शहीद स्तंभ से एसडीओ कार्यालय तक पैदलमार्च भी किया गया । मंच जिलाध्यक्ष राजकुमार भगत नेबताया कि आर्थिक व सामाजिक गैर बराबरी मानवसमूह के लिए सबसे बड़ी समस्या है देश में हालात यह पहुंच गया है कि 80 करोड़लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं और उन्हें भोजन के लाले पड़े हुए हैं । ऐसी परिस्थिति में देश को सशक्त मजबूत और शक्तिशाली बनाने के लिए देश में जातीय जनगणना व समानुपातिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है । सरकार को संविधान के अनुसार देश के समस्त आर्थिक गतिविधियों में ओबीसी एससी, एसटी,अगड़ी जातियों के उनकी जनसंख्या अनुपात में सभी क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व देना जरूरी है । इसलिए ओबीसी समुदाय सहित अन्य को सरकारी, निजी क्षेत्र की सभी प्रकार की नौकरियों, न्यायपालिका, सड़क,भवन निर्माण के ठेकों, पार्किंग, परिवहन, अनुबंध, आउटसोर्सिग, लेटरल एंट्री सरकारी व निजी क्षेत्र में दी जाने वाली डीलरशिप वस्तुओं की खरीद,सरकारी व निजी क्षेत्र में चलाए जाने वाले छोटी बड़ी स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी, तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में संचालन, प्रवेश अध्यापनमे ओबीसी समुदाय को जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी लागू करने की मांग करता है। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में ओबीसी समुदाय की संख्या 55 प्रतिशत है लेकिन यहां पर आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत मिल रहा है । राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने राज्य सरकार से ओबीसी को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा की है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेशके सचिव रामलखन यादव, जिला के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव चुनचुन यादव, महासचिव केदारनाथ साह, त्रिवेणीकुमारकुशवाहा, ललित ठाकुर मौजूद रहे ।

Satyashodhak, obc, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209