रांची - राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कटकमदाग प्रखंड के बानादाग गांव में जमीन के मुआवजा और नौकरी को लेकर आंदोलनरत किसानों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दमन करने का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा विरोध दर्ज करता है और रैयतों को जो अरेस्ट करके रखा है उसे अविलंब रिहा करें । प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने एनटीपीसी से किसानों के जमीन के बदले उचित मुआवजा और स्थानीय को नौकरी दे कर मामले को पटाक्षेप करें। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने उपरोक्त संबंध में झारखंड सरकार के मंत्री माननीय बादल पत्रलेख से बात कर मामले को पटाक्षेप करने की मांग किया जिसे मंत्री ने संज्ञान लेते हुए होम सेक्रेटरी से बात कर मामले को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश होम सेक्रेट्री राजीव अरुण एक्का को दिया है । मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने निर्देश में कहा कि हजारीबाग के उपायुक्त के हाथों से किसानों का मामला निकल रहा है । जिसे होम सेक्रेटरी संज्ञान लेकर मामले को त्वरित निष्पादन करें ताकि राज्य में कोई बड़ी घटना नहीं घटे ।
Satyashodhak, obc, Bahujan