भेदभाव आज भी लोग छुआछूत के कारण एवं धर्म की राजनीति से अछूते नही है 70 साल बाद भी नही बिदा ले पाई जातिवाद और छुआछूत को बीमारी
पन्ना जैसी पवित्र नगरी में छुआछूत को लेकर द्वेष भावना दुर्भाग्यपूर्ण
पन्ना - मामला पन्ना जिले के ग्राम महराजगंज थाना सिमरिया का है जहाँ पर कुछ दिनों पूर्व गांव के ही ग्रामीण लोगों द्वारा सामाजिक रूप से गांव के लोगों के सहयोग से एवं चंदा जोडकर लोगो ने श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमे जी गावं के लोगो ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया और सहयोग किया ,उसी दौरान भंडारे के दिन 29 सितंबर 2021 को सामूहिक रूप से लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे तभी हम साहू परिवार एवं हमारे रिस्तेदार भी भंडारे में प्रसाद लेने पहुचे तो हमारे द्वारा कुछ लोगो को प्रसाद परोस दिया तो लोधी समाज के कार्यकों ने आके बुरी तरह बेज्जती करते हुए कहा कि तुम साहू लोग तेली हो और महा प्रसाद कैसे छआ और ये बर्तन कैसे हाथ लागये, बुरी बुरी गालियां देने लगे और और लोग आग तभी लोधी समाज के लोगो इकट्ठा होकर गालियां देते हुए हम सब लोगो को बोले तेली हो तेली की तरह रहो और हम लोगो से बर्तन साफ करवाये और जान से मारने की धमकी दी और हमालोगो ने माफी मांगी फिर भी लोग जान से मारने की धमकी देते रहे अब भी लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसमे परिवार वालो को डर है आखिरकार छुआछूत के कारण इस तरह की घटनाएं होने से साहू परिवार के लोग सहम गए और आवेदन के माध्यम कलेक्टर और एसपी को सूचित करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया गया।
महाराजगंज थाना सिमरिया अंतर्गत श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर हुए महा प्रसाद वितरण के दौरान मोहनलाल साहू व उनके रिश्तेदारों के साथ लोधी समाज के कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक अपमान करते हुए गांव वालों के सामने माफी मंगवाने की में कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ितों द्वारा इस मामले की कलेक्टर व एसपी से नामजद शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से मैं हैरान हूं क्योंकि यह जातपात से संबंधित गंभीर घटना है जिसे जिला व पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए । इस बारे में मेरी एसपी से बात हुई तो उन्होंने मामले की जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है । हालांकि में खुद पीड़ित से मिलने जा रहा हूं और वहां अधिकारियों से मिलकर मामले में जो भी लोग दोषी हैं,उन पर कार्रवाई की मांग करूंगा । रविवकरण साहू, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहूमहासंगठन
Satyashodhak, obc, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan