रांची राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि ओबीसी समुदाय को संविधानिक सम्मत अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है । इसमें कमोवेश सत्ता में शामिल रहे सभी राजनीतिक दल शामिल है । श्री गुप्ता मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि प्रायः सभी राजनीतिक दलों द्वारा ओबीसी समुदाय को चला गया है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कमेटी का विस्तार किया गया । जिसमें अशोक कुमार मेहता को प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव राणा को प्रदेश संगठन महासचिव और अजय कुमार मेहता को प्रदेश सचिव का पदभार दिया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी पार्टियां ओबीसी समुदाय के साथ चलने का काम कर रही है । अगर सभी पार्टियां सचमुच में पिछड़ों की हितेषी है तो उन्हें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कि अनुशंसा 50% आरक्षण का समर्थन में सहयोग और आंदोलन करना चाहिए । श्री गुप्ता ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की रघुवर सरकार थी तो उन्होंने सर्वेक्षण के नाम पर ओबीसी समुदाय को ठगने का काम किया. विधानसभा के चुनाव के वक्त तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की घोषणा की थी । यदि सचमुच में वह घोषणा थी तो उसे 50% आरक्षण लागू करना चाहिए । प्रेस वार्ता में गुप्ता ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने चुनाव के पूर्व 27% आरक्षण देने की बात कही थी । 2 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मामला जहां कातहां ही है । उन्होंने कहा कि सरकार अगर आरक्षण 52 प्रतिशत नहीं बढ़ाती है तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा पूरे राज्य में आंदोलन करने के लिए विवश होगा ।
बैठक में संजय कुमार मेहता को रामगढ़ जिला प्रभारी साहब प्रदेश अध्यक्ष महादेव राणा को चतरा जिला प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष संगठन महासचिव युवा अजय कुमार मेहता को कोंडरमा जिला प्रभारी प्रदेश संगठन सचिव पद पर नियुक्त की गई है । इस अवसर पर सुनील कुमार साहू, अधिवक्ता अविनाश वर्मा, प्रदेश महासचिव दिनेश प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष बिरजू मेहता, महासचिव ओम श्री मेहता, उपाध्यक्ष जीवनलाल प्रजापति, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, प्रियंका, कविता कुमारी, सहित अन्य उपस्थित थे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक कुमार मेहता ने दी।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar