प्रयागराज - पूर्वांचल दलित अधिकार मंच ( पदम ) के संस्थापक अधिवक्ता रामबृज गौतम ने बहन जी जागो सामयिक अभियान के तहत शहर पश्चिमी विधानसभा की बैठक में बहुजन समाज से एकजुटता का आह्वान किया । बमरौली उपरहार में बाकरबाद बम्हरौली के समाजसेवी रामलाल बौद्ध ने बताया कि 10 वें मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करने वाला उसका मन्त्री पुष्यमित्र शुंग था । सनातन धर्मी विजय स्वरूप प्रत्येक वर्ष दशहरे के दिन बृहद्रथ रूप में रावण का पुतला दहन करते हैं । अब इस बार दशहरा पर्व पर बहुजन बस्तियों में पुष्यमित्र शुंग का पुतला जलाया जायेगा । लालबिहारा हीरालाल बौद्ध, सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बहादुर राम, कुंज बिहारी, महेंद्र बौद्ध, कृष्णा गौतम, वीरेंद्र बौद्ध, रंजीत बौद्ध, शिवलाल बौद्ध, अनिल गौतम, मुन्नी लाल ने विचार व्यक्त किए ।