रांची - राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराए, अन्यथा देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यायालय में हलफनामा देकर देश में जातीय जनगणना नहीं कराने को थोथी दलील दी है । इसपर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने आपत्ति दर्ज की है । उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार देश में जातीय जनगणना नहीं करती है तो ओबीसी मोर्चा देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी । उन्होंने कहा कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश के चुनाव में केंद्र सरकार के विरुद्धमतदान करने के लिए उत्तर प्रदेश के गांव गांव में अभियान चलाएगी । श्री गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनावके पूर्व 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा किया था कि अगली जनगणना जातीय आधार पर होगी । लेकिन अब केंद्र सरकारने यू-टर्न ले लिया है । सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश के चुनाव में गांव गांव जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने कहा है कि जब देश में जातीय जनगणना कराना नहीं है तो फिर नीति आयोग की क्या आवश्यकता है ।