राज्य में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ता पदाधिकारी सड़कों पर उतरे
झारखण्ड - रांची । संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर राज्य में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ता दाधिकारी सड़कों पर उतरे । सड़कों पर प्रदर्शन किया और सड़क को जाम भी किया । राजधानी रांची के हरमू चौक पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया । भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को अविलंब तीन काले किसान कानून को वापस लेना चाहिए । देश में कोई ऐसा संगठन नहीं है जो लगभग 9 महीने से सक्रिय आंदोलन कर रहा हो और जिनके लगभग 700 कार्यकर्ता शहीद हो गए हों और वह संगठन आज भी सक्रिय संघर्ष कर रहा हो। इसलिए सरकार को अब 3 किसान कानून को वापस करने में देर नहीं करनी चाहिए ।
श्री गुप्ता ने कहा कि 3 किसान कानून बनाए गए हैं । इस कानून से किसानों को ही नहीं आम जनों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा देश में महंगाई और चरम सीमा पर चली जाएगी। देश के गरीब को भूखों मरना पड़ेगा । प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ आशीष कुमार गुप्ता, बनारस यादव, राहुल कुमार, अंकित वर्मा, नारायण यादव, सुदीप साहू सहित कई लोग प्रदर्शन में भाग लिया ।
Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan