चिमूर - ओबीसी की न्याय मांगें अभी भी स्वीकार नहीं कीए जाने से राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से चिमूर क्रांतीभूमि में गुरूवार 7 दिसम्बर से राष्ट्रीय ओबीसी युवा महासंघ के चिमूर तहसील अध्यक्ष अक्षय लांजेवार और अजीत सुकारे ने अन्नत्याग आंदोलन शुरू किया है. चंद्रपुर में ओबीसी की मांग को लेकर रवींद्र टोंग, विजय बल्की और प्रेमानंद जोगी ने 11 सितंबर से आंदोलन शुरू किया था. इस बीच ओबीसी के प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की चर्चा के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस 30 सितंबर को चंद्रपुर आए और आश्वासन देकर अन्नत्याग आंदोलन का समाधान किया. लेकिन ओबीसी की न्याय मांग अब भी नहीं मानी गई है. इसलिए राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से चिमूर क्रांतीभूमि से 7 दिसम्बर से राष्ट्रीय ओबीसी यूवा महासंघ के तहसील अध्यक्ष अक्षय लांजेवार और अजीत सुकारे ने आंदोलन शुरू किया है.
चिमूर नगरी के आराध्य श्रीहरी बालाजी महाराज के दर्शन लेकर रैली के माध्यम से अन्नत्याग आंदोलक अक्षय लांजेवार व अजित सुकारे को तहसील कार्यालय के बाजू में अनशन पंडाल में अनशन के लिए बैठाया गया है. इस समय राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सचिन राजुरकर, राज्य उपाध्यक्ष डॉ. सतीश वारजुकर, ओबीसी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम येडे, दिनेश चोखारे, दिनेश कष्टी. माधव डुकरे, अशोक सोनटक्के, मारोती अतकरे आदि उपस्थित थे.
obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan, Mandal commission