सभी दल साथ आयें, हटेगी बीजेपी : अखिलेश

इशारों में बसपा को भी 'इंडिया' के साथ आने का आमंत्रण दिया

     लखनऊ - इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान कर भाजपा को हराने के लक्ष्य को साधने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फिर एका पर जोर दिया। सपा प्रमुख ने इशारों-इशारों में पहले गठबंधन में साथ रहे बसपा को भी साथ आने का निमंत्रण दिया है। अन्य सभी दलों को भी साथ करने की कोशिश है।

mayawati Join to india Alliance - akhilesh yadav    अखिलेश ने शुक्रवार को कहा कि मेरा मानना है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा, बीजेपी हटेगी। इसलिए हमने नारा दिया है कि सभी दल साथ आयें, खासकर जो दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे। गठबंधन SO हराओ का नारा देगा, जव SO हारेंगे तभी भाजपा हटेगी और भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जायेगा।'

    सपा प्रमुख ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित अन्य दलों की भारी पराजय के बाद से ही भविष्य की लड़ाई के लिए इंडिया गठबंधन को सहेजने में लगे हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस के साथ हुई तल्खी पर उनका कहना है कि यह सब वीत चुका है। अब आगे की लड़ाई लड़ती है। हम साथ आने वाले सभी दलों का सम्मान रखेंगे।

     शुक्रवार को उन्होंने कन्नौज के एक कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से वातचीत में सभी दलों के साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनके पास नारे तो नये-नये हैं। अव कह रहे हैं डेवलप्ड कंट्री बनाना है। जिनकी कथनी व करनी अलग- अलग हो। क्या कहा व क्या किया, इसका जनता को आंकलन करना है। उन्होंने संसद में युवकों के संसद में प्रवेश कर हंगामा किये जाने पर कहा कि 25 हजार करोड़ से बने ड्रीम प्रोजेक्ट की सुरक्षा ऐसी है, तो यह कहीं न कही साजिश व सेंध भी है। कहीं इसके पीछे आंतरिक सुरक्षा के नाम पर जनता को डराने की तैयारी तो नहीं है। कुछ अखवारों ने लिखा है कि उनके परिवार वाले कह रहे हैं कि संबंधित लोग नौकरी न मिलने से दुखी त्रस्त थे। इसलिए गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए ऐसा किया।

Satyashodhak, obc, Mahatma phule, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan, Indian National Congress, Mandal commission
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209