चंद्रपुर - बिहार राज्य ने जातिवार जनगणना सफलतापूर्वक आयोजित की है. आंध्रप्रदेश में भी जातिवार जनगणना 19 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. इसी तरह महाराष्ट्र में जातिवार जनगणना करने, ओबीसी का 72 छात्रावास व आधार योजना, 26 जनवरी को निकाला गया जीआर रद्द करने, मराठा का ओबीसीकरण ना करने की मांग को लेकर ओबीसी जनगणना संकल्प यात्रा सेवाग्राम से शुरू हो रही है. यह यात्रा 12 फरवरी की शाम 5.30 बजे वडगांव फाटा पहुचेगी. यहां से जनता दीक्षाभूमि पहुंचेगी. यह यात्रा संयोजक कोर्राम, ओबीसी सेवा संघ जिल अनिल डहाके के नेतृत्व में यह यात्रा आ रही है. मार्च में सहभागी होने का अॅड विलास माथनकर, एड. पुरूषोत्तम प्रो. सूर्यकांत खनके, राजू बनकर कोठेवार द्वारा किया गया.