नीतीश कुमार के सुशासन में है वैश्य समाज की आस्था : ललन सर्राफ

वैश्य समाज के सैकड़ों लोग होंगे जदयू परिवार में शामिल

    पटना : जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय सभागार स्थित कपूर्री में शनिवार, जनवरी 20 को सदस्यता ग्रहण सह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वैश्य समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Vaishya community has faith in the good governance of Nitish Kumar    जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक ललन कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विधानपार्षद सह मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी', विधानपार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित
रहेंगे ।

    जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं । और उनके 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग, हर तबके और हर क्षेत्र का विकास हुआ है। उनके सुशासन की बदौलत बिहार में असीम संभावनाओं के द्वार खुले हैं। यही कारण है कि बिहार का वैश्य समाज उनमें आस्था रखता है और उनके नेतृत्व में चलना चाहता है। उन्होंने कहा कि कल के कार्यक्रम में जदयू परिवार में शामिल होने वाले वैश्य समाज के सभी गणमान्य लोगों का पार्टी स्वागत करती है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखने वाले वैश्य समाज के इतने लोगों का एक साथ जदयू में आना निरूसंदेह बहुत प्रसन्नता की बात है।

Satyashodhak, obc, dr Babasaheb Ambedkar, Bahujan, Mandal commission
Share on Twitter
Phule Shahu Ambedkar फुले - शाहू - आंबेडकर
Youtube Educational Histry
यह वेबसाईट फुले, शाहू , आंबेडकर, बहुजन दार्शनिको के विचार और बहुजनसमाज के लिए समर्पित है https://phuleshahuambedkars.com

About Us

It is about Bahujan Samaj Books & news.

Thank you for your support!

इस वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित हुए सभी लेखो, किताबो से यह वेबसाईट , वेबसाईट संचालक, संपादक मंडळ, सहमत होगा यह बात नही है. यहां पे प्रकाशीत हुवे सभी लेख, किताबे (पुस्‍तक ) लेखकों के निजी विचर है

Contact us

Abhijit Mohan Deshmane, mobile no 9011376209